नौतनवां:प्राथमिक शिक्षा छात्रों की नींव होती है ------ गुड़डू खान
नौतनवां/महराजगंज। नगर पालिका परिषद नौतनवा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज कक्षा एक से आठ तक के 387 अध्ययनरत छात्र -छात्राओं में मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि सभासद शाहनवाज खान के हाथों स्वैटर वितरित कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। स्वेटर वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि "प्राथमिक शिक्षा छात्रों की नींव होती है और पूरा जीवन प्रा. शिक्षा पर ही निर्भर करती है इसलिए सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के लिए अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं,जिसमें ड्रेस वितरण, स्वेटर वितरण,छात्रवृत्ति वितरण के अलावा नि:शुल्क शिक्षा महत्वपूर्ण है, विशिष्ट अतिथि ने बताया कि "किसी बच्चे की पढ़ाई में धन की कमी आड़े न आने पाये इसलिये सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान योजना चला कर शिक्षा क्षेत्र में इस कमी को दूर करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय,प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी,प्रमोद पाठक,राघवेन्द्र पाण्डेय,रीता कुमारी, शिवशंकर मद्धेशिया,रामाज्ञा यादव,अनिल पटवा,उमेश दिवाकर,करनजीत सिंह,अभिषेक कुमार पाण्डेय,लक्ष्मी गुप्ता,किसमती देवी, संगीता सिंह,विभा शुक्ला,खुर्शेद आलम,उस्मान कुरैशी, शत्रुघ्न आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता:दिलशाद अली


Leave Comments
Post a Comment