नौतनवां:मुडेहरा बाजार नईकोट मे विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय नें पात्रों मे पोषाहार वितरित किया
नौतनवां/महराजगंज।मुडेहरा बाजार नईकोट मे शनिवार को विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय,आंगनबाड़ी सेविका राधिका गुप्ता ने गर्भवती व धात्री महिलाओं सहित छह वर्ष के बच्चो को पोषाहार का वितरण किया, साथ ही साथ कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी भी दी। मुख्य सेविका व विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय ने ग्राम पंचायत मुडेहरा में पोषाहार वितरण का कार्य कराया ।विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय ने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के उपाए व बचाव की जानकारी दी और बताया कि इस समय पौष्टिक आहार लेने से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। गर्भवती महिलाओं व बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को बताया कि दिन में थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन से 20 सेकंड तक हाथ जरूर धुलें। बच्चों के भी हाथ धुलने के आदत डालें एवं मास्क का प्रयोग करते हुए लोगों से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रखें इससे वायरस का फैलाव कम होगा। इस मौके पर युवा समाजसेवी प्रिन्स अग्रहरी, राजेश्वर गुप्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री राधिका गुप्ता,विपिन अग्रहरी, विवेक गुप्ता, अर्जुन चौहान, गायत्री पान्डेय, डा. अफजल हुसैन, पूनम गुप्ता,कृष्णा गुप्ता, राजू चौरसिया, संगिता, किरण गुप्ता, राजकुमार, उर्मिला, कविता, ममता, सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
संवाददाता:दिलशाद अली


Leave Comments
Post a Comment