पालिका अध्यक्ष ने खिचड़ी खिला दिया आपसी प्रेम व भाईचारा का संदेश
नौतनवां/महराजगंज। मकर संक्रांति के पावन त्यौहार पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने आज अपने आवास पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया और गरीबो को खिचड़ी खिलाकर समाज को आपसी प्रेम व सर्व-धर्म सम्भाव का संदेश दिया। पालिका अध्यक्ष ने आज अपने आवास पर सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया और लोगो की थाली तक जहॉ अपने हाथों खिचड़ी पहुचाया वही उनके खाने के बाद जूठे पत्तल अपने हाथों उठाकर लोगो को समाज मे एक बराबर होने का संदेश दिया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि "हमारे देश की पहचान अनेकता में एकता की है,ऐसी परिस्थिति में समरसता भोज ऐसा आयोजन है जो जात-पात की भावना को दूर करता है और समाज मे अपनत्व व भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर वसीम खान,शाहनवाज खान, बन्टी पाण्डेय, भानू कुमार,प्रमोद पाठक,राजेन्द्र जाय0,,राजकुमार गौड़, जय प्रकाश मद्धेशिया,अवधेश चौबे,राजकुमार अग्रहरी, खुर्शेद आलम,किसमती देबी,मो0 फैज,अर्शलान खान, अजीज अहमद, बबलूलारी,अनिल पटवा,मो0 शावी,
संवाददाता:दिलशाद अली


Leave Comments
Post a Comment