1 / 3
2 / 3
3 / 3

महराजगंज:माँ चंचाई देवी के प्रथम वार्षिक उत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा


सोनौली(महराजगंज): सोनौली के सीमावर्ती क्षेत्र में विख्यात माता चंचाई देवी मंदिर से शिवालय के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर में ढोल नगाड़ों के बीच  भव्य शोभायात्रा निकाली गई।आपको बता दें कि विगत वर्ष स्थापित शिवालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आज रविवार की सुबह करीब 10 बजे मां चंचाई देवी के मंदिर परिसर से एक विशाल शोभायात्रा निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में सोनौली क्षेत्र के महिला पुरुष बच्चे युवा शरीक रहे। विभिन्न आध्यात्मिक व सांस्कृतिक झाँकियों से सुसज्जित उक्त शोभायात्रा नगर के प्रमुख देव स्थलों की परिक्रमा करते हुए पुनः अपने दैवीय स्थान पर जाकर संपन्न हुई माँ के जयकारों व भोले बाबा की भक्ति- शक्ति में ओत-प्रोत उक्त कार्यक्रम को देखकर आमजन बरबस ही यह चर्चा करने लगें यह आयोजन निश्चित तौर पर किसी वार्षिक पर्व से कम नहीं है जो इस नगरपंचायत के लिए आगामीं दिनों में अक्षय व अविनाशी महापर्व के रूप में मनाया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व विधायक,नौतनवाँ कुँवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह,आदर्श नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम् तिवारी,हबीब खाँ,सभासद वकील अहमद सहित सैकडों श्रद्धालु एवं भक्तजन उपस्थित रहें।

संवाददाता:दिलशाद अली

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post