1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली:एसएसबी के विरोध में ब्यापारियों नें किया प्रदर्शन


सोनौली/महराजगंज। भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नगर के ब्यापारियों नें एक जुलूस निकाल कर एसएसबी के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन किया। मंगलवार को उद्योग ब्यापार मंडल सोनौली के अध्यक्ष विजय रौनियार तथा सुभाष जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सोनौली के आक्रोशित व्यापारी रामजानकी चौक पर एकत्रित हुए और एसएसबी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए सोनौली के भारत नेपाल सीमा पर पहुंच गए जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया कोतवाल धनंजय सिंह और चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने व्यापारियों को समझा बुझा कर शांत करवाया। व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के कारण सीमा सील है। भारत ने पैदल आने-जाने की छूट दी है। इसके कारण कुछ लोग दवा, घरेलू सामान व रोजमर्रा के उपयोग के सामान सोनौली से नेपाल ले जाते हैं,लेकिन एसएसबी द्वारा सोनौली आने वाले नेपाली ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार  किया जा रहा है कभी उनका समान रख लेते है कभी सख्ती अपनाते है जिससे यहां का व्यापार खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है।अगर स्थिति में सुधार नही हुआ तो एसएसबी के खिलाफ हमारा प्रदर्शन होता रहेगा।

संवाददाता:दिलशाद अली

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post