1 / 3
2 / 3
3 / 3

गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट चलाया चेकिंग अभियान


सोनौली(महराजगंज): गणतंत्रता की पूर्व संध्या पर आज  अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्थान कस्बा सोनौली में पुलिस चौकन्ना रही। इंडोनेपाल से आवाजाही कर रहे आमजन पर केंद्रीय पुलिस बल एसएसबी की पैनी नजर रही तो वहीं दूसरी तरफ यूपीपी के जवान चप्पे-चप्पे मुस्तैद रहें ।

72 वें गणतंत्र दिवस पर देश विरोधी/ अराजक तत्वों से निपटने के लिए सीमा पर तैनात विभिन्न भारतीय सुरक्षा ऐजेंसियों ने व्यापक रणनीति की रुपरेखा तय कर रखी है, चौकी प्रभारी अशोक कुमार का कहना है की अराजक,उन्मादी तत्त्वों पर नजर रखी जा रही है नेपाल से आने वाले सभी लोगों की सघन जांच की जा रही है।इस तथ्य का परीक्षण भी तब हो गया जब आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(AHTU) इंडोनेपाल सीमा का औचक निरीक्षण करने धमक गई उक्त स्वयंसेवी संस्था ने थाना प्रभारी राजेश मिश्रा,चौकी प्रभारी अशोक कुमार,मानव सेवा संस्थानकर्मीयों व एसएसबी सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद व प्रशासनिक दलबल के साथ संस्था प्रमुख शकील अहमद ने बार्डर के प्रमुख चौक-चौराहों,यात्री प्रतिक्षालयों व सीमा के विभिन्न पगडंडियों का जायजा लिया व दिल्ली बसों की पड़ताल भी की जिन्हें कहीं कोई संदिग्ध या अराजक व्यक्ति नहीं मिला।

संवाददाता:दिलशाद अली

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post