सोनौली: व्यापारियों की समस्याओं को लेकर शिवम त्रिपाठी नें एसएसबी कमांडेंट से किया मुलाकात
सोनौली/महराजगंज। भारत नेपाल बार्डर पर सोनौली कस्बे के व्यापारियों की समस्या को लेकर आज न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ एस०एस०बी के सहायक कमांडेंट अनीश कुमार से मिले और उनको पूरे मामले से अवगत कराया। शिवम त्रिपाठी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर एस०एस०बी बार्डर एवं हम नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं,हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि सरहद की निगहबानी करने वालों का सम्मान करें। शिवम त्रिपाठी ने कोरोना काल से लेकर अब तक व्यापारियों की पीड़ा को बयां किया और कहा कि अबतक जो कुछ हुआ वह नही होनी चाहिए थी उसको लेकर व्यापारी काफी दुखी हैं।अध्यक्ष प्रतिनिधि की बातों को सहायक कमांडेंट ने काफी गंभीरता से लिया और कहा कि व्यापारियों की पीड़ा से हम भी पीड़ित हैं उन्होंने शिवम त्रिपाठी को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। इस अवसर पर चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार,व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह,साभासद बेचन प्रसाद,अमीर आलम,प्रदीप नायक,रूपेश अग्रवाल,पप्पू सिंह,आशुतोष त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
संवाददाता:दिलशाद अली


Leave Comments
Post a Comment