मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला के तहत स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन
सोनौली/महराजगंज। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रत्येक रविवार को नगरीय व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा। इसमें निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ लोग ले सकेंगे।
इसी क्रम में आज सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं०4 माधवराम नगर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के तहत स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया उक्त कैम्प का उदघाटन न०पं०सोनौली की अध्यक्ष श्रीमती कामना त्रिपाठी द्वारा रिबन काटकर किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि मा०मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य की दिशा में यह अनोखी पहल है निश्चित रूप से इससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी और मेरे क्षेत्र के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा।
इस मौके पर मुख्यरूप से डॉ०एस०के०त्रिपाठी,सभासद बेचन प्रसाद,अफरोज खान,प्रदीप नायक,अमीर आलम,पप्पू सिंह,अशुतोष त्रिपाठी सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
Leave Comments
Post a Comment