1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:-रक्तदान शिविर लगाकर 'सेवा एवं समर्पण अभियान को बनाया सार्थक

नौतनवां:-रक्तदान शिविर लगाकर 'सेवा एवं समर्पण अभियान को  बनाया सार्थक

नौतनवां/महराजगंज। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वे जन्मदिन से शुरू हुआ सेवा एवं समर्पण अभियान लोगों के लिए मदद व सेवा का अभियान बनता जा रहा हैं क्योंकि मान0 प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जहॉ पूरे भारत मे विश्व रिकार्ड कोविड वैक्सिनेशन हुआ वही आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अगुआई में सिटी हॉस्पिटल एन्ड क्रिटिकल केयर सेन्टर नौतनवा में फ्री रक्तदान शिविर लगाकर 'सेवा एवं समर्पण अभियान, को सार्थक बनाया।कार्यक्रम का संचालन राजेश व्वायड ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल ने बताया कि "नौतनवा चेयरमैन ने रकतदान शिविर लगाकर सामाजिक सद्भावना की मिशाल पेश कर मान0 मोदी जी को जन्मदिन का जो तोहफा दिया है उसे इतिहास हमेसा याद रखेगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि SSB 66वी बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंड जंग बहादुर यादव ने कहा कि "आज जिन्होंने रक्तदान किया है वो हमेसा याद किये जायेंगे क्योंकि रक्तदान महादान होता हैं जो किसी अन्जान व्यक्ति के जीवन का आधार बनता हैं।

वही कार्यक्रम के आयोजक पालिका अध्यक्ष ने कहा कि "किसी के साथ होने वाली आकस्मिक घटना के बाद जो खून दिया जाता है वो किसी फैक्ट्री में बनता नही हैं अपितु आप जैसे दानियो का दिया हुआ दान होता हैं जो किसी की जान बचाने के काम आता हैं।

इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, प्रमोद पाठक, भानू कुमार, किसमती देवी,खुर्शेद आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष जाय0,रोहित चौहान, पंकज श्रीवा0, विजय श्रीवा0,राहुल गौतम, राजकुमार गौड़, गोरखा समाज के अध्यक्ष उत्तम थापा,अनुज राय,राजकुमार अग्रहरी, विवेक शुक्ला,सूरज गौड़,हरि बहादुर गुरुंग के अलावा भारी संख्या में सभासद गण, पत्रकार गण,NCC स्काउट व आमजन उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post