1 / 3
2 / 3
3 / 3

अल्पसंख्यक अधिकारी ने होलीक्रास स्कूल को जारी किया नोटिस मचा हड़कम्प

अल्पसंख्यक अधिकारी ने होलीक्रास स्कूल को जारी किया नोटिस मचा हड़कम्प

नौतनवा/महराजगंज। नगर में संचालित होली क्रॉस इन्टरकालेज में अध्यनरत अल्पसंख्यक छात्रों के परिजनों द्वारा नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान से शिकायत कर उक्त विद्यालय द्वारा भारत सरकार व प्रदेश सरकार की छात्रवृति योजना से छात्रों को वंचित किया जा रहा हैं।जिसका सज्ञान लेते हुए पालिका अध्यक्ष ने 6 सितम्बर को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महराजगंज प्रवीण कुमार मिश्र को शिकायती पत्र देकर उक्त विद्यालय का NSP पोर्टल पर केवाईसी न होने एवं इंस्टीट्यूट नोडल अधिकारी का आधार वेश डेमोग्रेफिक एथेन्टेशन न होने तथा राज्य सरकार के छात्रवृत्ति मास्टर डाटा में नाम सम्मलित न होने से उक्त विद्यालय के छात्र/छात्राएं केन्द्र पोषित छात्रवृति योजना में ऑनलाइन आवेदन नही कर पाते जिससे छात्र उक्त योजना से वंचित हो रहे हैं।

पालिका अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाने का अनुरोध किया।

जिसका सज्ञान लेते हुए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने 25 सितम्बर को उक्त संस्थान को पत्र जारी कर कहा कि आप NSP पोर्टल पर पंजीकरण एवं राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजना के मास्टर डेटावेश में संस्थान का नाम शामिल कराने हेतू तत्त्काल आवश्यक कार्यवाही करें जिससे आपके विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओं को सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ मिल सके इसके अलावा यदि संस्थान का कोई छात्र/छात्रा उपरोक्त योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रहता हैं तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन को होगी।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा उठाये गए कदम की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया हैं तथा अल्पसंख्यको की हिट में उठाये गए इस सकारात्मक कदम की चारो ओर सराहना हो रही हैं। 

इस आदेश की कॉपी प्राप्त होते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया हैं।

संवाददाता:दिलशाद अली

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post