1 / 3
2 / 3
3 / 3

नेपाल:-बुटवल में लाखों रुपये का तस्करी का समान बरामद,गाड़ी सहित चालक गिरफ्तार

नेपाल:-बुटवल में लाखों रुपये का तस्करी का समान बरामद,गाड़ी सहित चालक गिरफ्तार

सोनौली/महराजगंज।बुटवल में लाखों रुपये का तस्करी का समान बरामद कर नेपाल पुलिस ने समान सहित चालक को हिरासत में ले लिया।

नेपाली मीडिया के मुताबिक भारत से तस्करी कर नेपाल भेजा गया लाखों रुपए का कपडा बुटवल उप महानगर पालिका वडा नम्बर 1 तिनाउ पुल के नजदीक से लु 1ज 4636 और लु 1ज 3787 नम्बर के जीप से भारत से नेपाल में तस्करी कर लाए गए 60 हजार पीस लिपगार्ड, 2 सौ 36 पीस ऊनी कुर्ता सलवार सेट, 6 सौ पीस चुन्नी, 67 पीस बनारसी साडी बरामद कर समान सहित गाड़ी और चालक को नेपाल प्रहरी बल ने अपने कब्जे में ले लिया है।

जिला प्रहरी कार्यालय रुपन्देही के प्रवक्ता डिएसपी सत्य नारायण थापा ने बताया है की गुप्त सूचना के आधार पर दो जीप के अंदर भरकर भारत से नेपाल तस्करी कर लाये जा रहे कपड़े बुटवल पहुंचने से पहले ही नेपाल प्रहरी बल ने तस्करी का सामान, दो गाड़ी और चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही के लिए भैरहवा भंसार कार्यलय बेलहिया को सौंपा है। जिसकी कीमत लगभग 51 लाख 48 हजार 5 सौ रुपैया आकी गई है

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post