विष्णुपुरी छट्ठ घाट पर लगे शंख एक अलग तरह की छटा विखेर रहा है ------------ उपजिलाधिकारी नौतनवा
विष्णुपुरी छट्ठ घाट पर लगे शंख एक अलग तरह की छटा विखेर रहा है ------------ उपजिलाधिकारी नौतनवा
नौतनवां/महराजगंज।उपजिलाधिकारी नौतनवा राम सजीवन मौर्य ने नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान के साथ संयुक्त रूप से नगर के सभी तीनो छट्ठ घाटों विष्णुपुरी छट्ठ घाट,भुंडी छट्ठ घाट तथा दोमुहान छट्ठ घाट का निरीक्षण कर नगर पालिका नौतनवा द्वारा घाट पर साफ- सफाई, लाइटिंग, सजावट व अन्य तैयारियों का जायजा लिया तथा पालिका कर्मियों को दिशा निर्देश जारी कर समय से पूर्व कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने बताया कि "नगर के सभी तीनो छट्ठ घाटों का निरीक्षण किया गया पालिका कर्मी पूरी मेहनत के साथ कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए है और विष्णुपुरी छट्ठ घाट पर लगे शंख एक अलग तरह की छटा विखेर रहा है।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि "नगर के तीनों छट्ठ घाटों पर साउण्ड, लाइट,साफ-सफाई व सजावट का पूरा ख्याल रखा गया है ताकि छट्ठ घाट पर आने वाले भक्तों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, प्रमोद पाठक, सफाई प्रभारी गोविन्द प्रसाद,अशलान खान, अंशुमान गौड़,मजीद, ग्यासुदीन,जीतेन्द्र कुमार,विनोद कुमार, इमरान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave Comments
Post a Comment