छठ महापर्व पर घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
छठ महापर्व पर घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
सोनौली/महराजगंज। छठ महापर्व पर आस्था और श्रद्धा के साथ छठी मैया का व्रत रखने वाले पहुंचे छठ घाट,विधि विधान के साथ पूजन कर डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य,परिवार में सुख समृद्धि की कामना हेतु सूर्य के सामने की आराधना। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर में काफी चहल-पहल है।आस्था के महा पर्व छठ पूजा पर बुधवार शाम को नगर के सभी नदी तालाब और घरों में बने छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दोपहर बाद से व्रतियों का घाटों पर आने का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान हर चौक चौराहे पर पुलिस बल मौजूद रहे। जिला प्रशासन व छठ पूजा समितियों द्वारा महापर्व को लेकर भव्य तैयारी की गई है समाजसेवी व स्वयंसेवक व्रतियों के बीच निःशुल्क प्रसाद सामग्री वितरित करने के लिए पंडाल लगा रखे हैं। सोनौली में श्रद्धालुओं ने श्यामकाट के रोहिन नदी के तट पर छठ का पहला अर्घ्य दिया।
बुधवार शाम को सभी नदी तालाब और घरों में बने छठ घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पिछले साल कोरोना के कारण से बहुत ही कम व्रतियों ने छठ पर्व किया था। इस बार सभी घाटों पर पिछले साल की तुलना में अधिक भीड़ देखी गई। कल सुबह बृहस्पतिवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पर्व का समापन हो जाएगा।
लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है सभी छठ घाटों पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।

Leave Comments
Post a Comment