1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली:-73वां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

सोनौली:-73वां गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को दी सलामी

महराजगंज:आज बुधवार को पूरे देश में गणतंत्र दिवस की 73वीं वर्षगांठ उमंग-उल्लास और सादगी के साथ मनाई गई। कोविड गाइडलाइंन का पालन करते हुए ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। जिससे पूरे दिन देश भर में आजादी के तराने गूंजते रहे।73वें गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर साहू समाज के जिलाउपाध्यक्ष सोनू साहू ने सुबाष चन्द्र बोष स्कूल में ध्वजारोहण किया। और उपस्थित लोगों से अपने सम्बोधन में  कहा कि "हमारा देश विविधताओं से भरा देश है,विभिन्न प्रकार की बोली, भाषा व संस्कृति को मानने वाले लोग इस देश को कलर फूल बनाते है।

इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपस्थित साहू सामाजिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पत्रकार गुड्डु गुप्ता ने कहा कि 

"भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,

भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें,

आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें"

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामप्रीत गुप्ता,नीरज जायसवाल, लोकेन्द्र जायसवाल,राजकुमार गुप्ता, बिद्यालय के समस्त अध्यापक सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।


सोनौली से गुड्डु गुप्ता की रिपोर्ट

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post