मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना हिंदी है हम वतन के हिंदुस्तान हमारा --संजीव जायसवाल
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना हिंदी है हम वतन के हिंदुस्तान हमारा --संजीव जायसवाल
सोनौली/महराजगंज। मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना हिंदी है हम वतन के हिंदुस्तान हमारा "ये बाते आज सरस्वती शिशु मंदिर सोनौली के ध्वजा रोहण कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य एवं जायसवाल समाज के नगर अध्यक्ष संजीव जायसवाल नें कही।
73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे संजीव जायसवाल ने कहा कि सभी को अपने अपने धर्म को लेकर किसी में भी बैर भावना नही रखनी चाहिए क्योंकि हमें अपने अपने धर्मों से यह सीख मिलती है की हमें आपस में प्यार प्रेम के साथ रहना चाहिए । जिससे हर कट्टरपंथी धर्म के जो लोग हैं वह भी इन पंक्तियों को देखकर कुछ सीख ले क्योंकि हमारे किसी भी धर्म आपस में बैर भाव करना देश के प्रति द्वेष भावना ना रखना आदि सब नहीं सिखाता है।
उन्होंने इस मौके पर अपनी बातों को रखते हुए कहा कि "बलिदानों का सपना जब सच हुआ,
देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करें उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये भारत गणतंत्र हुआ।
आज देश देशभक्ति के लिए खून नहीं मांगता आप अपना कर्म निष्ठा और ईमानदारी से कीजिए वही सबसे बड़ी देशभक्ति है।
इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य,राजू भारती,सुबाष जायसवाल, सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक मौजूद रहे।
सोनौली से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट
 

 
 
 
   
 
 
 
 
 
Leave Comments
Post a Comment