जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वह विकास कार्यों को और गति देंगे----ऋषि त्रिपाठी
जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वह विकास कार्यों को और गति देंगे----ऋषि त्रिपाठी
नौतनवां/महराजगंज:-नौतनवां विधानसभा के भाजपा निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी ऋषि त्रिपाठी नें समर्थकों के साथ नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव,कस्बो में पैदल भ्रमण करते हुए मतदाताओं से डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर पार्टी की जीत के लिए जनता से वोट मांगे।उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास की सोच रखती है। भाजपा निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वह विकास कार्यों को और गति देंगे। नौतनवां से भाजपा समर्थित निषाद पार्टी के चुनाव सिम्बल खाने से भरी थाली पर मत देने का आग्रह किया ।
इस जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला शोध प्रमुख-हरि नारायण लोधी,मनोनीत सभासद एवं मंडल उपाध्यक्ष-प्रेम जायसवाल, भाजपा मंडल प्रभारी-सूरज गुप्ता, राजू भारती,बरखू निषाद, धनराज सहानी,उमेश,जैश लोधी, सागर विश्कर्मा,सोहन मद्धेशिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजकुमार गुप्ता

Leave Comments
Post a Comment