नौतनवां:-बचपन स्कूल में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया
बचपन स्कूल में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया
नौतनवा, महराजगंज।
गुरुवार को नौतनवा स्थित बचपन स्कूल में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अपने शिक्षकों का सम्मान कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और "हैप्पी गुरु पूर्णिमा" कहकर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से हुई, जिसके पश्चात बच्चों को गुरु महिमा से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियाँ सुनाई गईं। शिक्षकों ने भी अपने विद्यालय जीवन के अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए, जिससे बच्चों को सीखने और समझने का अवसर मिला।
विद्यालय की निदेशिका अंजली ने सभी को पर्व की शुभकामनाएँ दीं और अपने संबोधन में कहा,"गुरु का स्थान हमारे जीवन में सर्वोपरि होता है। वे हमें अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान का प्रकाश प्रदान करते हैं। गुरु ही हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते हैं जो हमें जीवन में सही और गलत में अंतर करना सिखाते हैं।"
इस अवसर पर शिक्षकों में मोनिका, रिंकल, श्रद्धा, प्रीति, कृतिका, वैष्णवी, साक्षी, ईशा, मनिता और हर्षिता सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
वहीं बच्चों में मरियम, अबुबकर, योगिता, हर्ष, रियान, अन्द्रिका, अनाया, मृदुल, रवनीत, सख्शिस्म, मिवांश, हमज़ा, आरुही, आदृका, अफीफा, अयांश, अर्पित, तेजस्विनी और श्रुति सहित कई विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Leave Comments
Post a Comment