1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली:राष्ट्ररक्षकों के सम्मान में शंखनाद-लोगों ने ताली,थाली,शंख बजाकर किया धन्यवाद

  
सोनौली, महराजगंज

बीते कुछ दिन पहले प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समस्त भारतीय जनता से दिनाँक 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू (घर मे ही रहने) की गुजारिश एवँ साँझ 5 बजे ताली अथवा बरतन बजाकर तमाम उन लोगों का धन्यवाद व्यक्त करने का आग्रह किया था जिन्होंने कोरोना वाइरस बीमारी से बचाव एवँ इसके ईलाज की खोज मे खुद को पुर्णतः कार्यरत कर लिया हैl देश के अलग अलग हिस्सों मे प्रधान मंत्री की इस अपील का मंज़र देखने को मिला, लोगों ने इस अपील का स्वागत कियाl
यह नज़ारा सोनौली में भी देखने को मिला शाम के ठीक पांच बजे नगर के सभी घरों से शंखनाद,ताली,थाली की आवाज़ आनी सुरु हो गई
लोगों नें अपने अपने घरों से ताली,थाली बजाना सुरु किया कहीं छत से तो कही बालकनी से लोगों ने पूरे उत्साह से राष्ट्ररक्षकों के सम्मान में ताली बजाया  सोनौली स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल मे भी यह दृश्य देखने को मिला जहां स्कूल स्टाफ नें ताली,थाली एवँ शंख बजाकर ना सिर्फ इस बीमारी के बचाव मे लगे उन वैज्ञानिकों, चिकित्सकों तथा मेडिकल कर्मचारियों का धन्यावाद व्यक्त किया बल्कि सीमा पर तैनात एस. एस. बी, पुलिस बल तथा लोकल स्तर पर सावधानी बरतने का प्रचार कर रहे प्रचारक,मीडियाकर्मियों, सफ़ाई कर्मी, इस बीमारी पर सही जानकारियाँ प्राप्त कराने वाले अध्यापकों संग आम जन को हैंड सैनीटाईजर, मास्क तथा हैंड वाश जैसी जरूरतमंद वस्तुएँ मुफ्त मुहैय्या कराने वाले महानुभावों का भी धन्यावाद व्यक्त कियाl
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post