1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवॉ :कोरोना वायरस को लेकर छात्र - छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली

नौतनवां, महराजगंज

नौतनवा के राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में शुक्रवार सुबह 11 बजे अजीत मणि त्रिपाठी द्वारा कालेज से हरी झंडी दिखाकर भव्य जागरूकता रैली को रवाना किया गया।
रैली में विद्यालय के समस्त छात्र, कर्मचारीगण रैली में नारे लगाते हुए नगर में भ्रमण कर जन जागरूकता फैलाते हुए लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का उपाय बताया।
इस मौके पर कालेज के प्रबंधक डॉ अजीत मणि त्रिपाठी ने कहा की बचाव ही इस रोग का सबसे बड़ा इलाज है । संस्था के प्राचार्य डॉ. शोभा राम साहू ने रैली का संचालन किया और कहा कि विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अब तक 3,282 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस का पहला मामला पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान में सामने आया था जिसके बाद यह विश्व के अधिकतर देशों में फैल गया।

उल्लेखनीय है कि दुनिया भर के 25 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और इससे अब तक चीन में 3000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। हमें व हमारे देश वासियों को बचाने के लिए सिर्फ जागरूकता ही काफी नहीं है। साथ ही उस पर अमल करना भी जरूरी है। स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही हमें हर रोग से लड़ने की शक्ति प्रदान करता है।
रैली में मुख्य रुप से विधायक प्रतिनिधि देशदीपक पान्डेय अजीत प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह ,श्रीमती छाया राठौर साहू, सनी श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, अंकुर यादव, यास्मीन बानो एवं संस्था के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post