महराजगंज
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक
19 March, 2020
0
जनपद महराजगंज के नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपनियां मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत वृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान सगीरुन निशा की अध्यक्षता में ग्राम स्वच्छता समिति की मासिक बैठक की गई। जिसमें ग्राम पंचायत निपनियां के अनेक महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित लोगों को दिमागी बुखार , मस्तिष्क ज्वर नियमित टीकाकरण, साफ सफाई के साथ ही कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक किया गया।
तत्पश्चात बैठक जागरुकता रैली के रूप में परिवर्तित हो गई ।
चूहा , मच्छर और छछूंदर आने ना दो घर के अंदर का नारा लगाते हुए रैली पूरे गांव का भ्रमण कर पुनः बैठक स्थल पर आकर सम्पन्न हो गई।
बैठक में कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए प्रधान प्रतिनिधि अकबर अली ने कहा कि अचानक तेज बुखार , सांस लेने में दिक्कत ,सिर दर्द व खांसी जैसे लक्षण दिखे तो तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दें और अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही कार्य करें।कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए सतर्कता जरूरी है।
इस दौरान रामचंद्र प्रसाद, हैतुल्लाह, आशा, संगीनी, पुष्पा सिंह, सम्पाति, प्रभावती, निलम, लक्ष्मी, मंजू ,बिंन्द्रावती, खुश्बूनिशा,कौशल्या,मनीषा ,दीपा, रामनयन, भरथ, दुखी सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
Previous article
Next article