1 / 3
2 / 3
3 / 3

वार्डो की संकरी गलियों को सेनेटाइज करने के लिए नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने मँगाई आधुनिक मशीन,खुद स्प्रे कर किया शुभारम्भ

नौतनवां/महराजगंज
नगरपालिका परिषद नौतनवा अध्यक्ष गुड्डू खान ने वार्डो कि संकरी गलियों को सेनेटाइज करने के लिए अब हैन्ड मशीन कि जगह पर आधुनिक इलेक्ट्रिक मशीन मगाई है। जिससे कम समय में ज्यादा जगहों पर फागिंग करके नालियों को सेनेटाइज किया जा सकेगा। चेयरमैन के इस प्रयास पर संकरी गलियों में रहने वाले लोगों ने खुशी जताया और इसके लिए चेयरमैन गुड्डू खान का आभार जताया है तथा अपने हाथों से गलियों को सेनेटाइज कर  उक्त आधुनिक मशीन का शुभारंभ किया।
             इस आधुनिक मशीन की विशेषता बताते हुए गुड्डू खान ने बताया कि "इस आटोमैटिक स्प्रे मशीन की छमता 15 लीटर की है और एक बार चार्ज होने पर 3 से 4 घण्टे चलता है। इसमें दवा डालकर नालियों व अन्य सभी जगहों पर स्प्रे कर सेनेटाइज किया जा रहा है,इससे सफाई कर्मियो को भी सहुलियत होगी।प्रयोग के तौर पर अभी चार मशीन मंगाई गयी है जो सफल रहा जल्द ही और मशीने मंगाएंगे जिससे नगर के अन्दर की संकरी गलियों को सेनेटाइज किया जा सके।

Report:Amjad
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post