1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली: बेथल चिल्ड्रेन स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया आजादी की 75 वीं वर्षगांठ


सोनौली: बेथल चिल्ड्रेन स्कूल मे धूमधाम से मनाया गया आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 

सोनौली, महराजगंज। पूरे देश में इस वर्ष एक अलग ही माहौल देखने को मिला, जब हर घर तिरंगा अभियान के तहत चारों ओर, हर एक घर, दुकान, ऑफ़िस, विद्यालयों, गाडियों और यहाँ तक कि मोटरसाइकिल-साइकिल पर भी तिरंगा लहराता दिखायी दिया।

इसी कड़ी में भारत - नेपाल की सरहद के सोनौली नगर पर बसा सबसे पुराना विद्यालय बेथल चिल्ड्रेन स्कूल मे भी आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस आज बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य, संगीत, ड्रामा, कविता, कहानी, स्लोगन, भाषण एवँ वाद्ययंत्र जैसी कलाओं का प्रदर्शन करते हुए ना केवल विद्यार्थियों ने बल्कि अध्यापकों एवँ विद्यालय प्रबंधन ने भी जोर शोर से हिस्सा लिया।


प्रधानाचार्या एलिजाबेथ भगत ने आज़ादी के महत्व को विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को बताते हुए मौजूदा सरकार द्वारा देश हित में उठाए जा रहे अनेकों कदम एवँ प्रयासों पर भी चर्चा किया। विद्यालय के संस्थापक फ़ादर जोशुआ ने बच्चों को पढ़-लिखकर आगे चलकर देश को और भी बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय के डायरेक्टर जॉनसन जोशुआ ने भी आज देशभक्ति, सामाजिक उत्थान तथा पर्यावरण संरक्षण पर विद्यार्थियों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर आमजन को सजग और प्रोत्साहित करने के लिए उनका हौंसला बढ़ाया। सभी के द्वारा बोले गए भारत माता की जय, वंदे मातरम तथा जय हिंद के नारों से पूरा विद्यालय गूँज उठा।

कार्यक्रम के दौरान अभिषेक, स्तुति, माइकल, फारुख,  अफसर, प्रीति, नाज़िया, आलिया, सुधा, हीना संग अन्य स्टाफ़ एवँ ढेरों अभिभावक मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post