नौतनवां
महराजगंज
Nautanwa:कोरोना योद्धाओं के अथक परिश्रम का परिणाम है जिला महराजगंज का कोरोना मुक्त होना ---- गुड़डू खान
महराजगंज/नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने मान0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन का जहॉ जमकर गुणगान किया वही मां0 जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार के नेतृत्व क्षमता की भी जमकर तारीफ की इसका कारण महराजगंज जिले को कोरोना मुक्त होना है
आपको बताते चले कि जिला महराजगंज के कोल्हुई व पुरन्दरपुर थाना अंतर्गत आये उन छः कोरोना पॉजीटिव मरीजो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा जगदौर में कोरेण्टाइन किया गया था कोरेण्टाइन के बाद हुई जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर गुड़डू खान ने उन सभी कोरोना योद्धाओ जैसे जिले के अधीक्षक डॉ. श्याम बाबू,डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. रवि शंकर,डॉ समसुल,डॉ अमित कुमार, राजबहादुर यादव, ओम प्रकाश, वेद व्यास, अजीत कुमार, स्टाफ नर्स सुनीता, रिंकी,नीलम श्रीवा0, नीरू पटेल,दीनानाथ पटवा,बीके ओझा, जनार्दन,श्रीप्रकाश पटेल,विद्यासागर यादव,नागेंद्र,दूजेंद्र यादव स्टाफ नर्स सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दिया है तथा कहा कि "इन कोरोना योद्धाओं के अथक परिश्रम का परिणाम है कि आज हमारा जिला कोरोना मुक्त हो गया इस परिणाम ने यह भी सावित किया कि स्वस्थ मन व परिश्रम से अगर कुछ किया जाय तो वह कार्य निःसन्देह पूरा होकर ही रहेगा।
Report:Amjad
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment