महराजगंज
सोनौली
सोनौली:क्वारंटीन किए गए नेपाली नागरिकों की हुई वतन वापसी
सोनौली/महराजगंज।
लाकडाउन होने के कारण विभिन्न राज्यों से आए 300 से अधिक नेपाली नागरिकों को नौतनवा कस्बे के 3 विद्यालयों में क्वारंटीन किया गया था। 24 दिन बाद दोनों देशों के अधिकारियों ने आपस में वार्ता कर शुक्रवार की शाम करीब 100 लोगों को क्वारंटीन सेंटर से निकाल कर रोडवेज बस के माध्यम से उन्हें उनके वतन नेपाल देश के लिए रवाना कर दिया ।
इस दौरान नेपाल के एपीएफ डांडा क्षेत्र के डीएसपी सशस्त्र एमबी शाही ने बताया कि नेपाल व भारत के अधिकारियों ने आपस में वार्ता कर नेपाली नागरिकों को नेपाल भेजने का निर्णय लिया है। इसलिए आज 24 दिन बाद हमारी उपस्थिति में 100 नेपाली नागरिकों को नेपाल ले जाया जा रहा है बाकी लोगों को नेपाल सरकार के अगले आदेश के बाद ले जाया जाएगा। इस मौके पर नेपाल के बेलहियां इंस्पेक्टर ईश्वरी अधिकारी,सीओ नौतनवा राजू कुमार साव, तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार विशाल सिंह, नौतनवा थानाध्यक्ष परमा शंकर यादव, सोनौली कोतवाली थानाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment