नौतनवां
महराजगंज
जीवन रथ एम्बुलेंस मरीजो के लिए बना लाइफ लाइन, बचाया सैकड़ो मरीजो की जान ----- गुड़डू खान
नौतनवां/महराजगंज
कोरोना को लेकर देश लाकडाउन में है जहॉ हर कोई अपने घरों में रहने को मजबूर है वहीं किसी भी मरीज को अस्पताल भेजने या अस्पताल से लाने में तकलीफ न हो इसके लिए नौतनवा नगर पालिका का जीवन रथ एम्बुलेंस दिन रात एक किया हुआ हैं और एम्बुलेंस कर्मचारी मो0 कुरैश मरीजो की मदद हेतू युद्धस्तर पर अपनी सेवाएं दे रहें हैं।इसके अलावा हमारे जिले में 102 सेवा के लिए कुल 32 एंबुलेंस,108 सेवा के लिए कुल 29 एंबुलेंस,और एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस 04 मरीजो की सेवा में लगा हुआ है।
इस जीवन रथ एम्बुलेंस को नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने जून 2018 में नगर को समर्पित करते हुए कहा था कि जीवन रथ एम्बुलेंस आने वाले समय मे गम्भीर व इमरजेंसी मरीजो के लिए लाइफ लाइन साबित होगा और इसका उपयोग कभी भी किसी भी समय किया जा सकता हैं।
आज इस जीवन रथ के 22 माह पूरा होने पर चेयरमैन गुड्डू खान ने बताया कि "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने जिस सोच के साथ इस एम्बुलेंस को सड़क पर उतारा था आज वो पूरा होता नजर आ रहा है और इस 22 माह के अंतराल में सैकड़ो मरीजो को अस्पताल पहुचा कर जीवन रथ ने लाइफ लाइन बन कर दिखाया।और एम्बुलेंस चालक फील्ड में जाने पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरी तरह फालो कर रहा हैं और स्वेच्छाभाव से एक योद्धा के रूप में सेवाएं दे रहा हैं,इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते है।
Report:Amjad
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment