महराजगंज
सोनौली
भगवानपुर: युवाओं द्वारा चलाया गया कोई भूखा ना रहे का मुहिम
सोनौली/महराजगंज
स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भगवानपुर के युवाओं द्वारा कोई भूखा ना रहे का मुहिम चलाया गया ।
बता दें कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत भगवानपुर के युवा समाज सेवियों द्वारा आठ अप्रैल से निरंतर कोई भी भूखा ना रहे का मुहिम चलाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्राम पंचायत के गरीब निराश्रीत लोगों में लगातार खाद्य सामग्री वितरित किया जा रहा है। युवाओं के इस मुहिम में एस एस बी व पुलिसकर्मियों का विशेष सहयोग भी मिल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोई भी भूखा ना रहे मुहीम को लेकर मंगलवार को गणेश मद्धेशिया व्यापार मंडल अध्यक्ष, आचार्य पं माधव तिवारी अजय कुमार मोदनवाल की अगुवाई में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए गरीब जरूरतमंद लोगों में खाद्यान्न सहित रोजमर्रा की अन्य सामग्री का भी वितरण किया गया
युवा समाज सेवियों ने कहा कि हम लोगों द्वारा लगातार जरुरत मंदो में खाद्य सामग्री वितरित किया जा रहा है और यह कार्यक्रम लॉक डाउन के समय सीमा तक निरंतर चलाया जायेगा।
एस एस बी इंस्पेक्टर 22 वीं वाहिनी अमित कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना वायरस से बचने के सभी नियमों को बारीकी से बताया और सभी को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की प्रेरणा दी।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी जयप्रकाश यादव ने भी कोरोना वायरस से सजग रहने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग अनावश्यक बाहर ना निकले सोशल डिस्टेन्स का अनुपालन करते हुए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें क्योंकि कोरोना से बचकर ही उसे हराया जा सकता है।
इस दौरान रोहित मौर्य ,गिरिजा शंकर पाण्डेय ,मोनू कसौधन, कृष्णा जायसवाल ,अनिल, राजाराम ,राजेश जायसवाल ,एस एस बी जवान अनिल कुमार ,महेंद्र यादव ,पंचायत मित्र शिवेश पाण्डेय सहित अन्य समाज सेवी मौजूद रहे।
Report:Amjad
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment