नौतनवां
महराजगंज
Nautanwa: नागरिकों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिये गुड्डू खान ने की अनूठी पहल---पढ़ें पूरी खबर
नौतनवां/महराजगंज
नगर पालिका परिषद नौतनवा अध्यक्ष गुड्डू खान ने नागरिकों से लाकडाउन का पालन कराने के लिए गुरूवार को एक अनूठी पहल शुरू कर दी। पालिका प्रशासन लोकगीत के माध्यम से नागरिकों को लाकडाउन का पालन करने को प्रेरित कर रही है।
इसके लिये लोकगीत गायिका राधा श्रीवास्तव द्वारा गाया गया एक लोकगीत जो कि अमित रंजन श्रीवास्तव द्वारा लिखी हुई है। उसे अपने सभी प्रचार वाहनों पर बजवाना शुरू कर दिया। उक्त गीत के बोल रई रई,रई बहरिया ए भइया बड़ा डर लागे। कोरोना से तू बच के रहा लोगों को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इस गीत में लाकडाउन का पालन करने तथा बचाव के उपायों को अत्यंत ही कर्णप्रिय आवाज़ गायिका ने दिया है। लाकडाउन का पालन कराने के लिए नित्य नये नये तरीके इजाद करने का प्रयास करने वाले नगरपालिका परिषद नौतनवा अध्यक्ष गुड्डू खान ने बताया कि लाकडाउन के दौरान कोरोना के दहशत से गुजर रहे लोगों को उक्त गीत से आनन्द के साथ साथ लाकडाउन पालन करने तथा सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने को प्रेरित करेगा। श्री खान ने बताया कि तनाव भरे इस वातावरण में इस गीत के साथ नपा प्रशासन सोशल मीडिया पर भी लोगों से लाकडाउन का पालन करने कि अपील कर रहे हैं।
Report-Amjad
Report-Amjad
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment