महराजगंज
सोनौली
Sonauli:एसएसबी नें मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण कर लोगो को किया जागरूक
सोनौली/महराजगंज
एसएसबी 22 वीं वाहिनी के G.समवाय सोनौली के द्वारा सोमवार को नगरपंचायत सोनौली के ग्राम सभा पिपरहियां वार्ड न.3 शास्त्रीनगर में लोगों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया ।
इस दौरान उचित सामाजिक दूरी बनाकर लोग खड़े हुए
G समवाय के प्रभारी सहायक कमांडेंट संजय प्रसाद व निरीक्षक
प्रकाश चंद झा के द्वारा लोगों को कैरोना वाइरस के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया व इससे बचने का उपाय बताया गया तथा हमेसा मास्क लगाने के लिए कहा गया अगर मास्क नही है तो साफ कपडॉ या रुमाल से नाक और मुँह को ढककर रखे और घर से बाहर ना निकलें अगर बहुत जरूरी हो तो ही निकलें और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment