1 / 3
2 / 3
3 / 3

66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया गया

महराजगंज/कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए दिनांक 21/04/2020 को  जोगियाबारी में  66 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर-II के तत्वाधान में  "डी" समवाय जोगियाबारी के टीम ने जोगियाबारी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भोजन, मास्क तथा सेनिटाइजर का वितरण किया और कोरोना वायरस की गंभीरता के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की गई।

उप निरीक्षक यशपाल सिंह ने कहा कि ऐसी महामारी के समय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचना बेहद जरूरी है एवं ग्रामीण जनता से कहा कि आप सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिनचर्या के कार्य करें और सरकार द्वारा जारी कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशो की पालन करते हुए अपनी एवं अपने परिवार व समाज की रक्षा करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं। अपना घर समाज एवं देश को बचाने में सहयोग करें।

इस मौके पर उप निरीक्षक यशपाल सिंह,उप-निरीक्षक विनोद कुमार, उप-निरीक्षक प्रेमजीत लाल, सहायक उप-निरीक्षक संचार नशीब, सहायक उप-निरीक्षक कपपोर चंद, मुख्य आरक्षी यशीर हुसैन, मुख्य आरक्षी रजत ,मुख्य आरक्षी मंटू कुमार, सामान्य आरक्षी पवन, सामान्य आरक्षी कर्मबीर सिंग,सामान्य आरक्षी दल बहादुर छत्री, एवं जोगियाबाडी ग्राम के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री पप्पू यादव, सुनील कुमार, रामसेवस मोर्य, सचितानंद के साथ भारी मात्रा में स्थानीय जनता मौजूद रहे। 
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post