1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:हमें और आपको इस वायरस से सजगता ही बचा सकती है, इसलिए सब लोग इस वैश्विक वायरस के प्रति सतर्क,सजग व स्वस्थ रहिए----- नायला खान

नौतनवां/महराजगंज।आज के परिवेश में कोविड-19 कोरोना वायरस की भयावह इससे प्रमाणित हो जाती है कि इसके लिए सरकार को भी आगे आकर ये कहना पड़ रहा है कि अब हमें इस वायरस के साथ जीना सीखना होगा। हमे और आपको इस वायरस से सजगता ही बचा सकती है, इसलिए सब लोग इस वैश्विक वायरस के प्रति सतर्क,सजग व स्वस्थ रहिए।
         ये बाते आज नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने नगर के हर वार्ड में पहुचकर लोगो का हाल-चाल लेने के साथ सभी को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए कही एवं इससे बचाव के लिए महिलाओ के बीच मास्क व सेनेटाइजर वितरित की तथा लोगो से आरोग्य सेतू एप्स डाउनलोड करने की अपील भी की।
         श्रीमती खान इस लॉकडाउन में जिस क्रियाशीलता व तेजी के साथ अपने इकट्ठे किये पैसे से क्रय किये गए सेनेटाइजर व मास्क वितरण अभियान को आमजन तक पहुचाने में तन्मयता व लगन दिखा रही है उसे देख महिलाओं व आमजन के प्रति उनके भावनात्मक लगाव को झुठलाया नही जा सकता, इसके लिए उन्होंने सोसल डिस्टेंस के साथ ताबड़तोड़ कार्यक्रम रख अपने इस अभियान को गरीबो व जरूरतमन्दों तक पहुचाने में अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है वही उसके फायदे देख महिलाए भी उसे लेने के लिए काफी उत्तसुक दिख रही है।

Report-:Amjad
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post