महराजगंज
सोनौली:DM और SP ने क्वारेंटाईन सेंटर का लिया जायजा साथ ही जनसुविधाओं की जानकारी ली
सोनौली/महराजगंजः शनिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार और पुलिस अधीक्षक ने सोनौली क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा आदर्श नगर पंचायत सोनौली और बस स्टैंड सोनौली का निरीक्षण किया और विभिन्न जनपदों से आए नेपाली नागरिकों से भेंट कर उनको मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के विषय में जानकारी ली।
इसके बाद उन्होनें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नौतनंवा /आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया और वहां पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों/आश्रय स्थलों में रुकने वाले लोगों के लिए भोजन आदि की सही तरीके से व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी-राजू कुमार साव,एसडीएम नौतनवां-जसधीर सिंह,थानाध्यक्ष-निर्भय कुमार सिंह,सोनौली चौकी प्रभारी-अशोक कुमार एवं अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव और अन्य लोग मौजूद रहे।
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment