1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली सीमा पर रुके नेपाली नागरिकों को एसएसबी नें कोरोना से बचने का उपाय बताकर किया जागरूक

सोनौली/महराजगंज।
आज शाम 22 वीं वाहिनी G.समवाय SSB सोनौली के इंचार्ज सहायक कमांडेंट श्री संजय प्रसाद के नेतृत्व में मेन गेट के कमांडर निरीक्षक प्रकाश चंद झा के द्वारा भारत नेपाल के सोनौली सीमा में भारत के बिभिन्न जगहों से आने वाले नेपाली नागरिकों को और वहां पर मौजूद अन्य लोंगो को कोरोना से बचने के बारे में बताया तथा यह जानकारी दिया की घर जाने के बाद और लोंगो को भी जागरूक करें कोरोना के संक्रमण से बचने के बारे में उपाय बताया गया।
 भीड़भाड़ वाले जगह जहाँ नेपाली नागरिक बैठते है, उस जगह और मेन गेट के चारो तरफ, आस - पास के दुकानों को सेनेटाइज कराया गया   कोरोना से बचने का उपाय बताया गया तथा जो लोग मास्क लगाकर नहीं आये  थे उनको बताया गया कि मास्क लगाये, अगर मास्क उपलब्ध नहीं है तो साफ कपड़ा या रुमाल से नाक और मुँह को ढककर रखें अगर कोई ब्यक्ति बाहर से गांव में आता  है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन  को दें  और घर से बाहर न निकलें, साफ सफाई का विशेष ध्यान दें 

Report:Amjad
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post