1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली:बेथल चिल्ड्रेन स्कूल की 3 माह की फीस माफ़, नए सत्र की शुरुआत मोबाइल एप द्वारा

सोनौली/महराजगंज।
सम्पूर्ण विश्व में फैली इस भयावह बीमारी कोरोना की वज़ह से देश में हुए लॉकडाउन एवँ तरह तरह की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए बेथल चिल्ड्रेन स्कूल सोनौली ने यह फैसला लिया है कि मार्च, अप्रेल और मई महीने की मासिक फीस पूर्णतः माफ़ की जाती हैl 

नए सत्र की ऑनलाइन क्लासेस बेथल चिल्ड्रेन स्कूल मोबाइल एप एवं स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से शुरू कर दिया गया हैl अपनी किस्म का, डेडिकेटेड मोबाइल एप के द्वारा यह क्षेत्र मे पहली ऑनलाइन क्लास होगी जिसमें विद्यार्थी एवं अभिभावक मोबाइल फोन एप द्वारा सीधे अपनी क्लास की, विषयों की, विद्यालय की नोटिस एवँ अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैंl बेथल स्कूल ऑनलाइन क्लास की खास बात यह है कि, विद्यालय के शिक्षकों के अलावा देश भर से शिक्षित व्यक्तियों जिनमे की ओलंपियन्स, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, राजनेता, व्यापारी एवँ अन्य भी शामिल हैं, समय समय पर बेथल स्कूल के विद्यार्थियों से अपना अनुभव साझा करके उनके विषयों की क्लास भी लेंगे l



अधिक जानकारी के लिए बेथल चिल्ड्रेन स्कूल से फोन अथवा फेसबुक पर आज ही संपर्क करेंl
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post