नौतनवां
महराजगंज
नौतनवां:गुड़डू खान ने वार्ड वासियो को दिया ईद का तोहफा,वार्ड हुआ नगरीय विजली फीडर से रोशन
27 May, 2020
0
नौतनवां/महराजगंज।
आज से सभी लोगो को नगरीय विजली शेड्यूल के हिसाब से विजली मिलना शुरू हो गया अभी तक लोग नगर के होते हुए भी ग्रामीण फीडर से मिलने वाले विजली का उपभोग कर रहे थे,जिससे लोगो को दोहरी मार झेलनी पड़ती थी अब इस वार्ड के नगरीय फीडर में जुड़ जाने से उक्त सभी परेशानियों का निदान हो गया।
ये बाते आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर के वार्ड नं0 15 सरोजनी नगर व वार्ड नं0 14 गौतमबुद्ध नगर का आंशिक भाग जो कि नगरीय रोस्टर से वंचित था उसे नगरीय विधुत व्यवस्था का लाभ देते हुए तथा इस सुविधा का उद्दघाटन रीबन काटकर करते हुए कही।
इससे उत्त्साहित वार्डवासियों ने सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए चेयरमैन गुड्डू खान को गुलाब का फूल देकर इस जनहित के कार्य कराने के लिए धन्यबाद दिया।
आपको बता दें उपरोक्त वार्ड वासीयो को अभी तक ग्रामीण फीडर से विजली सप्लाई मिल रही थी जिससे आमजन को दोहरी मार झेलनी पड़ती थी इस परिपाटी को पूर्ण विराम देते हुए आज चेयरमैन नें अपने नीजी श्रोत से पोल, तार व अन्य सभी व्यवस्थाएं करके उक्त वार्डवासियों को दोहरी मार से निजात दिलाई।
Report : Amjad
Previous article
Next article
