1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवा: खाद्यान्न सामग्री की तस्करी करते तीन तस्कर गिरफ्तार

नौतनवा/महराजगंज। 
नौतनवा थाना क्षेत्र के सुंडी गांव के निकट से पुलिस ने तीन बाईक पर खाद्यान्न सामग्री लादकर नेपाल जा रहे तीन तस्करों को सामान सहित गिरफ्तार कर लिया
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नौतनवा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन बाईक सवार खाद्यान्न सामग्री लादकर नेपाल जाने की फिराक में हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए नौतनवा चौकी प्रभारी संजय दूबे अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर तीनों बाईक सवार को गिरफ्तार कर बाईक पर लदे खाद्यान्न सामग्री को अपने कब्जे में लेकर तीनों बाईक सवार को सामान सहित थाने पर उठा लाए।
पूछताछ में तीनो तस्करों की पहचान वीरेंद्र जायसवाल, अमरजीत मिश्रा व रामप्रसाद निवासी ग्राम सुंडी के रूप में हुई है। पकड़े गए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष परमा शंकर यादव ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करते हुए तीनों वाहनों को सीज कर बरामद सामान समेत तीनो तस्करों को कस्टम नौतनवा के सुपुर्द कर दिया गया है।
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post