बॉर्डर स्पेशल
सोनौली
भैरहवाँ विधायक संतोष कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में नेपाल में फंसे भारतीय श्रमिकों को कराया जा रहा है भोजन
28 May, 2020
0
सोनौली/महराजगंज।
नेपाल के बेलहिया में विधायक संतोष पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय समाजसेवी डंडापुल, नेपाल कस्टम के सामने एवं भैरहवा बस पार्क में भारत जाने वाले प्रवासियों को प्रति दिन भोजन करा रहे हैं।
बता दें लॉकडाउन के वजह से नेपाल में फंसे भारतीय श्रमिक अपने वतन लौट रहे है जिनके खाने पीने की ब्यवस्था नेपाल भैरहवाँ के विधायक संतोष कुमार पाण्डेय की अगुवाई में समीर खान, गयासुद्दीन पठान, त्रिवेणी यादव ,उज्जवल पोखरेल, मनोज यादव, राजू धवल, शाह आलम, प्यारे खान, राहुल आदि लोग मिलकर कर रहे हैं
बता दें लॉकडाउन के वजह से नेपाल में फंसे भारतीय श्रमिक अपने वतन लौट रहे है जिनके खाने पीने की ब्यवस्था नेपाल भैरहवाँ के विधायक संतोष कुमार पाण्डेय की अगुवाई में समीर खान, गयासुद्दीन पठान, त्रिवेणी यादव ,उज्जवल पोखरेल, मनोज यादव, राजू धवल, शाह आलम, प्यारे खान, राहुल आदि लोग मिलकर कर रहे हैं
समाजसेवी समीर खान ने बताया किसी भी भारतीय श्रमिकों को भूखा नही रहने दिया जाएगा जब तक श्रमिक डंडा हेड से गुजरेंगे हम लोग उनको खाने,पीने की पूरी ब्यवस्था करेंगे।
Report:Amjad
Previous article
Next article
