1 / 3
2 / 3
3 / 3

सोनौली:ऑनलाइन क्लास के लिए 'बेथल मोबाइल एप'सुधीर त्रिपाठी ने किया लॉन्च


सोनौली/महराजगंज

 सोनौली स्थित बेथल चिल्ड्रेन स्कूल मे अभिभावकों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन क्लास मोबाइल एप की लॉन्चिंग सोनौली नगर पंचायत प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी द्वारा हुआl

बेथल मोबाइल एप का जायजा लेते हुए श्री त्रिपाठी ने एप के यूजर इंटरफेस की तारीफ़ की तथा कक्षा 8 और कक्षा 7 के साथ कक्षा नर्सरी की कुछ ऑनलाइन क्लास की वीडियो को देखा एवँ विद्यालय प्रबंधन की इस पहल की सराहना भी कीl

मोबाइल एप में ऑनलाइन कक्षाओं के अलावा, विद्यार्थियों के लिए देश भर के विभिन्न बुद्धिजीवियों द्वारा विशेष काउंसिलिंग का भी सेक्शन है इसके अलावा विद्यार्थियों के दिमाग को तेज करने वाले माइंड गेम्स का भी सेक्शन है जिस से की विद्यार्थि पढ़ाई करने के साथ साथ ऑनलाइन गेम्स के द्वारा भी दिमाग को विकसित कर सकेंl

इस दौरान बेथल चिल्ड्रेन स्कूल कमिटी से माइकल जोशुआ द्वारा श्री त्रिपाठी को अंग वस्त्र प्रदान कर कोरोना काल मे नगर वासियों को तमाम मदद मुहैय्या कराने के लिए धन्यवाद दियाl
बताते चलें कि बेथल चिल्ड्रेन स्कूल ने 3 माह की मासिक फीस को भी पहले ही पूर्णतः माफ़ कर दिया हैl

एप लॉन्चिंग के दौरान विद्यालय के संस्थापक श्री जोशुआ भगत, प्रधानाचार्या श्रीमती एलिजाबेथ भगत संग लीडीया पीटर, डेनियल जोशुआ, जॉनसन, अभिषेक, माइकल, लोरेन, स्तुति संग सभासदगण मौजूद रहेl



Report:Amjad
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post