महराजगंज
नौतनवां:पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान नें तीन व चार पहिया वाहनों को सेनेटाइज करने का उठाया बीड़ा
महराजगंज/नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने पूरे नगर एवं हर घर को सेनेटाइज करने की शुरुआत के बाद अब उनकी नजर हर उस गाड़ियों को सेनेटाइज करने पर है जिनके सम्पर्क में इन्सान आते हो,अपने इस कार्यक्रम को भव्यता देते हुए पालिका अध्यक्ष ने आज नगर में लॉकडाउन की वजह से खड़ी बस गाड़ियो,व्यक्तिगत चार पहिया एवं तीन पहिया गाड़ियों व अन्य आने-जाने वाली गाड़ियों को सेनेटाइज करने का बीड़ा उठाया, जिसका शुभारम्भ आज चेयरमैन ने नगर के गांधी चौक पर खड़ी बसों को सेनेटाइज कर किया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू चेयरमैन ने बस यूनियन के अध्यक्ष मकसूद से अपील किया कि यूनियन की सभी बस, ई-रिक्सा,मालवाहक गाड़िया एवं अन्य सभी प्रकार की गाड़ियों को रोककर सेनेटाइज कराने में हमारी मदद करे।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने बताया कि "दूसरे प्रदेशों से वापस अपने घर लौट रहे मुसाफिरों को ध्यान में रखते हुए नगर की सभी बसों एवं अन्य गाड़ियों को सेनेटाइज कर तैयार रखा जा रहा है पता नही कब उन बसों की जरूरत मुसाफिरों को उनके निवास तक छोड़ने में पड़ जाय।
Report:Amjad
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment