महराजगंज
सोनौली:अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने गर्भवती महिलाओ,धात्री महिलाओ व 7 माह से 6 वर्ष तक के शिशुओं को पोषाहार वितरित किया
सोनौली/महराजगंज।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में शुरू की गई पुष्टाहार वितरण योजना को सफल बनाते हुए सोमवार की शाम को आदर्श न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने वार्ड न०12 घनश्याम नगर एवं वार्ड नं०11 वाल्मीकिनगर में निवास करने वाली "गर्भवती महिलाओ,धात्री महिलाओ व 7 माह से 6 वर्ष तक के शिशुओं को स्वस्थ व निरोगी रखने हेतू सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए उक्त वार्डों के सभासद गण अमीर आलम,वकील अहमद के साथ पोषाहार वितरित किया।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने उपरोक्त महिलाओ को प्रदेश सरकार की इस जनहितकारी योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि "गर्भवती महिलाएं व शिशु स्वस्थ, मजबूत व किसी भी प्रकार के रोगों से मुक्त रहकर भविष्य में एक सुन्दर व स्वच्छ समाज का निर्माण कर सके इसके लिए मान0 मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को धरातल से शुरू किया है।
इस अवसर पर उक्त वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित रही।
Report:Amjad
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment