1 / 3
2 / 3
3 / 3

नायला खान ने पकड़ी समाज सेवा की राह गुड़डू खान को बताई अपनी राजनीतिक गुरु


नौतनवा/महराजगंज। 
नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने अपने खर्चो में कटौती से बचे पैसे से सेनेटाइजर ट्यूब व मास्क क्रय कर कल देर शाम पुनः नगर की मलीन बस्तियों में पहुचकर सोसल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए महिलाओ में वितरित कर उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक किया।सेनेटाइजर ट्यूब पाकर महिलाए काफी खुश नजर आयी जिसके लिए श्रीमती खान को शुभाशीष दी।
         श्रीमती खान ने बताया कि "इस आपदा की घड़ी में जिस प्रकार हमारे राजनीतिक गुरु और जीवनसाथी न0पा0 अध्यक्ष गुड़डू खान ने नगर को कोरोना वायरस से बचाने व जरूरतमन्दों तक राशन, भोजन पहुचाने में किसी स्तर पर कमी नही कर रहे है जिसका अनुश्रवण कर मैने भी लोगो के बीच खासकर महिलाओ के बीच पहुचकर जागरूक करना मैं अपना धर्म समझती हूँ।

Report:Amjad
Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post