महराजगंज
सोनौली
सोनौली:नेपाली सिगरेट के साथ तस्कर गिरफ्तार
24 May, 2020
0
सोनौली/महराजगंज।
SSB व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नेपाल से ला रहे 200 बंडल अवैध सिगरेट की बढ़ी खेप के साथ पिलर संख्या 517/1 से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है ।
कोरोना की वजह भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है भयावह कोरोना वायरस की इस महामारी मे लोगो का जीवन काफी उथलपुथल हो चुका है ऐसे मे कुछ तस्करी करने वाले लोग ऐसे वक्त मे भी मौका नही छोड़ना चाहते कहीं शराब की शीशी तो कही सिगरेटो के बंडल सोनौली बॉर्डर पर ऐसी कई घटनाए हर रोज सामने आते रहते है वही सोनौली SSB टिम व पुलिस द्वारा ऐसे अवैध कार्य करने वालो को अंजाम तक पहुचाती नजर आ रही है
उक्त जानकारी अनुसार पकड़ा गया युवक विवेक मिश्रा पुत्र ध्रुप मिश्रा महराजगंज, सोनौली घनश्याम नगर वार्ड नं 12 का निवासी है सोनौली पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए 200 सिगरेट के बंडल जिसकी कीमत 8000/आठ हजार रुपये के करीब है ।सिगरेट के खेप को सोनौली कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है सोनौली पुलिस ने नेपाल विदेशी सिगरेट के साथ पकड़े गए युवक को धारा 110 कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही की है मौके पर सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार व SSB इंस्पेक्टर प्रकाश चंद झा मौजूद रहे
कोरोना की वजह भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है भयावह कोरोना वायरस की इस महामारी मे लोगो का जीवन काफी उथलपुथल हो चुका है ऐसे मे कुछ तस्करी करने वाले लोग ऐसे वक्त मे भी मौका नही छोड़ना चाहते कहीं शराब की शीशी तो कही सिगरेटो के बंडल सोनौली बॉर्डर पर ऐसी कई घटनाए हर रोज सामने आते रहते है वही सोनौली SSB टिम व पुलिस द्वारा ऐसे अवैध कार्य करने वालो को अंजाम तक पहुचाती नजर आ रही है
उक्त जानकारी अनुसार पकड़ा गया युवक विवेक मिश्रा पुत्र ध्रुप मिश्रा महराजगंज, सोनौली घनश्याम नगर वार्ड नं 12 का निवासी है सोनौली पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए 200 सिगरेट के बंडल जिसकी कीमत 8000/आठ हजार रुपये के करीब है ।सिगरेट के खेप को सोनौली कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है सोनौली पुलिस ने नेपाल विदेशी सिगरेट के साथ पकड़े गए युवक को धारा 110 कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही की है मौके पर सोनौली चौकी प्रभारी अशोक कुमार व SSB इंस्पेक्टर प्रकाश चंद झा मौजूद रहे
Report:Amjad
Previous article
Next article
