1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम हेतू गठित निगरानी समिति की प्रथम बैठक नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अध्यक्षता में संम्पन्न

नौतनवा/महराजगंज।
नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत मान0 जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार के आदेश के अनुपालन में वैश्विक वायरस कोरोना के रोकथाम हेतू गठित निगरानी समिति की प्रथम बैठक नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय पर आज सकुशल संम्पन्न हुई।इस बैठक में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना के खिलाफ भविष्य की रणनीति पर मंथन हुआ तथा लोगो को जागरूक करने के तरीके पर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।
            बैठक में यह प्रमुख प्रस्ताव पास हुआ कि नगर या मोहल्ले में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना से प्रशासन को अवगत कराया जाय,ताकि उन्हें कोरेण्टाइन किया जा सके और कोरोना के चैन को तोड़ा जा सके।
           इस अवसर पर चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि "आज के परिवेश में कोरोना जिस तेजी के साथ अपना पाव पसार रहा है उसको देखते हुए समिति के पदाधिकारीयो का दायित्व बढ़ जाता है,और जब तक सभी लोग संगठित होकर इस वैश्विक वायरस के खिलाफ साथ नही देंगे तब तक हमारी मेहनत सफल नही हो पाएगी।
           इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष व वार्ड सभासद रामबृक्ष,किसमती देवी,अनिल पटवा,मो0 शकील,पप्पू मौर्या, सुनील जाय0,संजय पाठक,अजय दूबे,पप्पू जाय0, अनिल जाय0, संजय मौर्या,अशोक कुमार,विशाल जाय0, धर्मात्मा जाय0,वृजेश मणि त्रिपाठी,शाहनवाज खान,अनिल मद्धेशिया,रमेश कुमार प्रभारी कोरोना,प्रमोद पाठक, आँगनबाणी सूपरवाइजर सुनीता,एन0एम मीरा सिंह,दुर्गावती देवी के अलावा आँगनबाणी कार्यकत्री उपस्थित रहे।

Report:Amjad
Previous article
Next article

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post