महराजगंज
नौतनवा:नगर की मलीन बस्ती में सोसल डिस्टेंस के साथ मनाया गया तथागत भगवान बुद्ध का जन्मदिवस पालिका अध्यक्ष ने दी बधाई
महराजगंज/नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने सुख, शान्ति, समाधान, श्रद्धा व अहिंसा के दूत तथागत भगवान गौतमबुद्ध का जन्मदिन (बुद्ध पूर्णिमा) नगर की मलीन बस्ती उस्मान नगर में सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए बड़ी ही सादगी के साथ मनाया।पालिका अध्यक्ष ने तथागत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया ततपश्चात भगवान बुद्ध के चरणों मे कुछ देर बैठकर आध्यात्मिक सुख प्राप्त किया।
बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने सभी से अपील किया कि "जिस प्रकार भगवान बुद्ध जी ने आमजन के लिए अपना सब कुछ त्याग कर आध्यात्मिक सुख प्राप्त किया उसी प्रकार सभी लोगो को लोभ, लालच,झूठ,धोखा व आत्मग्लानि को त्याग कर आध्यात्मिक सुख की ओर अग्रसर होना चाहिए,यही सच्चा सुख है
इस अवसर पर वार्ड सभासद सुनील कुमार, डॉ0 जय प्रकाश, राजकुमार सिंह, श्रीराम प्रसाद आदि लोग उपस्थित होकर तथागत भगवान बुद्ध के चरणों मे कुछ देर बैठकर आत्मसुख प्राप्त किया।
By:Amjad
Previous article
Next article

Leave Comments
Post a Comment