1 / 3
2 / 3
3 / 3

नौतनवां:दो प्रतिद्वंदी टीम किसी प्रतियोगिता में भाग लेती है तो जीत एक कि ही होती है ----- गुड़डू खान



महराजगंज/नौतनवा विधानसभा के ग्रामसभा चड़लहा में आर0सी0सी0 क्रिकेट क्लब द्वारा संचालित तीन दिवशीय कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज का मैच पकडडीहा व मरचहवा के बीच खेला गया मैच का उद्दघाटन नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने रीबन काटकर किया तत्तपश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और क्रिकेट में अपना पुराना हाथ दिखाया। इस मैच मे टॉस मरचहवा की टीम ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया जो निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 68 रन बनाया लक्ष्य का पीछा करने उतरी पकडडीहा की टीम ने पूरे 10 ओवर में 5 विकेट गवाने के बाद मात्र 58 रन ही बना सकी।मरचहवा टीम के जुझारू खिलाड़ी सूरज कुमार के 25 रन के दमदार व शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें "मैन आफ द मैच, घोषित किया गया। इस संघर्षपूर्ण मैच के प्रारम्भ से परिणाम तक के गवाह बने पालिका अध्यक्ष ने मैच समाप्ति के बाद अपने ओजस्वी पूर्ण संबोधन में कहा कि "जब दो प्रतिद्वंदी टीम किसी प्रतियोगिता में भाग लेती है तो जीत एक कि ही होती है परन्तु उप विजेता टीम को आने वाले परिणाम से घबराना नही चाहिए बल्कि अपनी कमियों पर ध्यान देते हुए आगे के मैच में अपना जी जान लगाना चाहिए तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। इस अवसर पर शाहनवाज खान,युवा नेता बन्टी पाण्डेय, प्रतियोगिता के आयोजक टीम के अध्यक्ष सोनू कसौधन,उपाध्यक्ष प्रियांशू सिंह,कमेंटेटर देवेन्द्र गुप्ता,स्कोरर दीपचंद यादव,अम्पायर लालू यादव व राजेश प्रजापति ने अपनी भूमिका के साथ बखूबी न्याय करते हुए प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक मंजिल तक पहुचाया।

संवाददाता:दिलशाद अली

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post