अब एक ही छत के नीचे क्वालिटी युक्त केक,बेकरी और गिफ़्ट का सामान मिलेगा---अमीर आलम
सोनौली/महराजगंज।आज आदर्श नगर पंचायत सोनौली वार्ड नं 12 घनश्याम नगर स्थित S S B रोड़ पर खुले नवीन प्रतिष्ठान मां वैष्णों बेकर्स एवं गिफ़्ट कॉर्नर का उद्धघाटन वार्ड के सभासद अमीर आलम ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर सन्नी गुप्ता ने सभासद अमीर आलम को बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभासद अमीर आलम ने बताया कि इस नवीन प्रतिष्ठान के खुल जाने से सोनौली नगर वासियों को बर्थडे केक, एनिवर्सरी केक के लिए भैरहवाँ और नौतनवां नही जाना पड़ेगा अब एक ही छत के नीचे क्वालिटी युक्त केक, बेकरी और गिफ़्ट का सामान मिल जाना अपने आप मे महत्व रखता है, इस अवसर पर सभासद प्रदीप नायक, व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, ताहिर अली, विनीत जायसवाल, एडवोकेट उमेश चन्द विश्वकर्मा, दया शंकर जायसवाल, सूरज गुप्ता, सोहन लाल अग्रहरि, कुनाल जायसवाल, अश्वनी मद्धेशिया, आशुतोष अग्रहरि, अविष्कार अग्रहरि आदि लोग उपस्थित रहें।
संवाददाता:दिलशाद अली


Leave Comments
Post a Comment