1 / 3
2 / 3
3 / 3

जन्मदिन मनाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद


नौतनवां/महराजगंज। जनसंघ के संस्थापक सदस्य,भारत रत्न, प्रखर वक्ता, ओजस्वी कवि,11 भाषाओं के ज्ञाता व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का आज पूरा देश 96वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मना रहा है, ये अकेले ऐसे राजनेता थे जिसका सभी राजनीतिक दल सम्मान करते थे। यही नहीं अटल जी संसद में जब भी किसी विषय पर बोलते तो क्या पक्ष क्या विपक्ष पूरा सदन शांत होकर उनकी बात सुनता और उसपर अमल करता था। इस मौके पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने आज पूर्व प्रधानमंत्री के 96वे जन्मदिन पर अटल चौक पहुचकर उन महान शख्शियत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें शत-शत नमन करते हुए उनके आदर्शों को याद किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने बड़ी ही मधुरता के साथ अपनी बात रखते हुए कहा कि "पूर्व प्रधानमंत्री आज भी एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने जिंदगी जीने के अलग अंदाज से हमे अवगत कराया तथा उन्होंने राजनीति को एक नयी परिभाषा दी। ऐसे व्यक्तित्व के धनी महामना को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता। इस अवसर पर शाहनवाज खान,भानू कुमार, प्रमोद पाठक, राजेश ब्वाएड,धीरेन्द्र सागर,मो0 शकील,अशोक कुमार, सतपाल,अनिल पटवा,किसमती देवी,खुर्शेद आलम, मो0 कुरैश, राजेन्द्र गौड़,अजय अग्रहरी,रवि मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित रहे।

संवाददाता:दिलशाद अली

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post