1 / 3
2 / 3
3 / 3

क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव



क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव

नौतनवां, महराजगंज। क्राइस्ट द किंग हाई स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वें वर्ष गांठ के पावन पर्व पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई जिसके बाद मुख्य अतिथि एसएसबी डिप्टी कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह नें ध्वजारोहण किया,इस दौरान भारत माता की जय के नारों से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत के साथ शुरू हुआ इसमें प्रियांशी यादव,सिया अग्रहरी, रिया मद्धेशिया आदि छात्र छात्राओं नें भाग लिया। ग्रुप सांग देश मेरा रंगीला, रंगीला मनोहारी गीत सोनिका, वैष्णवी, समीक्षा,कोमल आदि नें प्रस्तुत किया।

प्रधानाचार्य फाo सोविन के नेतृत्व मे छात्र छात्राओं नें हाथ में तिरंगा लेकर स्कूल से नौतनवाँ अस्पताल चौराहे तक रैली निकाली। छात्र छात्राओं ने अपने हाथ मे तिरंगा झंडा लहराते हुए स्वतन्त्रता गीत के नारों को गाते हुए आगे बढ़ रहे थे इस दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने लायक था।


मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे भवन की नींव है नींव की मजबूती पर भवन की मजबूती निर्भर होती है आप सभी देश के विकास में अपना योगदान करें और आप पर ही देश का भविष्य निर्भर है।

विद्यालय के फादर सोविन नें कहा कि आजादी के कारण ही आज हम यहां है,हम समाज में जाति धर्म से ऊपर उठ कर सबके साथ प्यार करें। जब हम दूसरे की मदद में अपने हाथ बढाते है तो उस समय हमें आज़ादी का अनुभव महसूस होता है। कार्यक्रम के अंत में फादर सोविन नें सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। 

इस दौरान स्कूल के  प्रधानाचार्य फादर सोविन के साथ सिस्टर जयंती, सिस्टर जॉन, अनिल यादव , सिद्धार्थ कुमार, यशवन्त सिंह, राहुल सिंह, रामेश्वर जायसवाल , बाबूलाल यादव , श्वेता, पूनम, संगीता, समा, नीतू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Leave Comments

Post a Comment

below title

Below Image

Ads Post 3

Below Post