पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने लाखों के हेरोइन के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार
पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने लाखों के हेरोइन के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार
सोनौली, महराजगंज। भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस और एसएसबी द्वारा किए गए छापेमारी में तीन युवकों को पकड़कर उनके पास से मादक पदार्थ हेरोइन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसबी और सोनौली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोनौली थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहे के पास से एक युवक को पकड़ा जिसके पास से 15 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक सत्यम की निशानदेही पर उसके दो अन्य साथी अमित और दुर्गेश निषाद को 45 ग्राम हेरोइन के साथ दो अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों मादक पदार्थ कारोबारियों को दबोच कर उनके पास से कुल 60 ग्राम हेरोइन बरामद कर तीनों को एनडीपीएस की धारा में चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है । पकड़े गए मादक पदार्थ हेरोइन की कीमत करीब 60 लाख रुपये आंकी गई है।
Leave Comments
Post a Comment