कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी का कन्हैयालाल साहू ने माल्यार्पण कर किया स्वागत
सोनौली, महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत सोनौली के आशीर्वाद मैरिज हाल में भारत सरकार मे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी एवं नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी कार्यकर्ता बैठक में पहुंचे।
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एव चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल साहू ने सांसद पंकज चौधरी एवं नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत से पार्टी की मजबूती होती है। इस दौरान श्री चौधरी ने बिजली,पानी जैसी जन समस्याओं को सुना।
जन समस्याओं में नगर पंचायत सोनौली में बिजली की समस्या प्रमुख रही श्री चौधरी एवं नौतनवां विधायक ने आश्वासन दिया की जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष समीर त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,जिला महामंत्री प्रदीप सिंह,जिला मंत्री बच्चू लाल चौरसिया,वरिष्ठ समाजसेवी एवं चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैया लाल साहू, बबलू सिंह,अंकित गुप्ता,सोनू साहू,मनीष साहू, अंजनी जैसवाल,सुधाकर जयसवाल,महेंद्र जयसवाल, आनंद मिश्रा,प्रेम जायसवाल, प्रेमनाथ सिंह , कृष्णा जयसवाल, सागर विश्वकर्मा,राजू भारती, रवि वर्मा, सहित भारी संख्या में पदाधिकारी,भाजपा कार्यकर्ता सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।
Leave Comments
Post a Comment